Hanuman Gayatri Mantra | हनुमान गायत्री मन्त्र – जाप विधि, जाप के लाभ

Hanuman Gayatri Mantra | हनुमान गायत्री मन्त्र – आज के इस अंक में हम हनुमान गायत्री मंत्र के बारे में चर्चा करेंगे. हनुमान गायत्री मंत्र, जाप कैसे करना चाहीये, साथ ही हनुमान गायत्री मंत्र जाप के लाभ.

हनुमान गायत्री मन्त्र Hanuman Gayatri Mantra : जाप विधि, हनुमान गायत्री मन्त्र जाप के लाभ

Hanuman Gayatri Mantra
Hanuman Gayatri Mantra
भारतीय बैदिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान गायत्री मन्त्र Hanuman Gayatri Mantra के जाप से हनुमान जी की कृपा प्राप्ती के साथ अत्यंत शुभ फल की प्राप्ति होती है. हनुमान जी के सभी मंत्रो में हनुमान गायत्री मन्त्र का श्रेष्ठ स्थान है.
हनुमान जी के भक्त हनुमान जी की आराधना के लिए अलग -अलग मन्त्रों, चालीसा, साठिका, बीज मन्त्र आदि का पाठ करतें हैं. इन सभी का भी अपना महत्व है.हनुमान जी की आराधना के लिए आप किसी भी मन्त्र या श्लोक का पाठ कर सकतें हैं.
हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए सिर्फ उनके नाम का स्मरण और उनपर श्रद्धा ही काफी है. श्रीराम का नाम स्मरण भी उनकी कृपा प्राप्ती के लिए अति महत्वपूर्ण है. 
आप हनुमान गायत्री मन्त्र का जाप करके भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकतें हैं. आप चाहे तो हनुमान गायत्री मन्त्र को सिद्ध भी कर सकतें हैं.

Hanuman Gayatri Mantra | हनुमान गायत्री मंत्र 

ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि |
तन्नो: हनुमान: प्रचोदयात ||1||
 
ॐ रामदूताय विद्मिहे कपिराजाय धीमहि |
तन्नो: मारुति: प्रचोदयात ||2||
 
ॐ अन्जनिसुताय विद्मिहे महाबलाय धीमहि |
तन्नो: मारुति: प्रचोदयात ||3|| 
 
 
हनुमान गायत्री मन्त्र हिंदी लिरिक्स,
हनुमान गायत्री मन्त्र 
 
 
आप ऊपर के 1 नंबर बाले मन्त्र का भी पाठ कर सकतें हैं. 


आप हनुमान जी के इन मन्त्र का भी पाठ कर सकतें हैं –
 

 

हनुमान गायत्री मन्त्र जाप विधि 

  • हनुमान गायत्री मन्त्र का जाप आप अपने पूजा घर में हनुमान जी की मूर्ति या फोटो के पास बैठ कर कर सकतें हैं. हनुमान गायत्री मन्त्र का जाप आप अगर हनुमान जी के मंदिर में जाकर करतें हैं तो यह अत्यंत फलदायक होता है.
  • हनुमान गायत्री मन्त्र का जाप मंगलवार और सनिवार को करना विशेष लाभदायक होता है. इस मन्त्र का जाप शुबह स्नान करके पूर्व दिशा की ओर मुंह करके करें. 
  • इस मन्त्र का जाप आप 108 बार करें.
  • इस मन्त्र का जाप आप तुलसी माला या रुद्राक्ष माला लेकर कर सकतें हैं. माला उपलब्द्ध नहीं हो तो आप अपने अंगुली पर भी गिनकर इस मन्त्र का जाप कर सकतें हैं.
  • इस मन्त्र का जाप हनुमान जी पर अत्यंत श्रद्धा और विश्वास के साथ करें.

हनुमान गायत्री मन्त्र के लाभ 

हनुमान गायत्री मन्त्र हिंदी लिरिक्स, जय हनुमान
हनुमान गायत्री मन्त्र
 
 
  • हनुमान गायत्री मन्त्र के जाप से अत्यंत शीघ्र और शुभ फल की प्राप्ति होती है. यह मन्त्र अत्यंत शक्तिशाली है. हनुमान गायत्री मन्त्र के जाप से साधक के चारों ओर से नकारात्मक और काली शक्तियों का नाश होता है.
  • हनुमान गायत्री मन्त्र के जाप से साधक के चरों ओर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है. आत्मविश्वास में ब्रिद्धि होती है. शारीरिक दुर्बलता और रोगों से मुक्ति मिलती है.
  • हनुमान गायत्री मन्त्र के जाप से शरीर मजबूत और निरोगी बनता है.
  • हनुमान गायत्री मन्त्र के जाप से साधक के घर में सुख शान्ति का वास होता है. धन-धान्य में बृद्धि होती है.
  • हनुमान गायत्री मन्त्र के जाप से भय से मुक्ति मिलती है.
  • हनुमान गायत्री मन्त्र के जाप से साधक पर हनुमान जी के कृपा सदा बनी रहती है.
  • हनुमान गायत्री मन्त्र के जाप से हनुमान जी प्रसन्न होकर साधक की सभी संकटों से रक्षा करतें हैं.

 हनुमान गायत्री मन्त्र विडियो

हनुमान गायत्री मन्त्र विडियो देखने के लिए निचे विडियो देखें.
 

हनुमान गायत्री मन्त्र डाउनलोड

हनुमान गायत्री मन्त्र डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें


 
हनुमान जी के इस मन्त्र को देखने और पाठ करने के लिए आपका धन्यवाद. इस websites को bookmark कर लें.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Hanuman Chalisa with Meaning | सम्पूर्ण हनुमान चालीसा अर्थ के साथ

Hanuman Shabar Mantra : हनुमान जी को बुलाने वाला सिद्ध हनुमान शाबर मन्त्र

Maruti Stotra – मारुती स्तोत्र( हिंदी) हनुमान जी का आशीर्वाद पाने का सिद्ध मन्त्र

Hanuman Bahuk हनुमान बाहुक रोगों से मुक्ति देनेवाला महामंत्र

Ram Raksha Stotra | श्री राम रक्षा स्तोत्र – एक अत्यंत शक्तिशाली स्तोत्र

Bajrangbali Ki Aarti | बजरंगबली की आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services