इस अंक में हम Hanuman Puja Samagri / हनुमान पूजन सामग्रीः के बारे में चर्चा करेंगे.
हनुमान पूजन सामग्रीः !! हिन्दी !! हनुमान पूजन सामग्रीः पीडीऍफ़ !! डाउनलोड
हनुमान जी की पूजा ( Hanuman Puja ) इस कलयुग में सभी संकटों से बचानेवाला एक मात्र उपाय है. हनुमान जी की पूजा आप घर पर कर सकतें हैं. अगर आप किसी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करतें हैं तो यह अत्यंत उत्तम है.
हनुमान जी अपने सूक्ष्म रूप में सदा इस धरती पर विचरण करतें रहतें हैं. हनुमान जी आसानी से प्रसन्न होने वाले देवता हैं. हनुमान जी की पूजा में कोई विशेष सामग्री की दरकार नहीं होती है. आज में आप लोगों को हनुमान जी की पूजा के लिए कुछ सामग्री बता रहा हूँ. ( Hanuman Puja Samagri )
आप चाहें तो हनुमान पूजन सामग्री लिस्ट को पीडीऍफ़ में डाउनलोड भी कर सकतें हैं. आप किसी पंडित से भी इस संबंद्ध में जानकारी ले लें.
हनुमान जी की पूजा ( Hanuman Puja ) में जो सामग्री लगती है उसकी लिस्ट में निचे दे रहा हूँ. मैं आप लोगों को बता दूँ की हनुमान जी बहुत ही आसानी से प्रसन्न हो जातें है. अगर आप हनुमान जी पर पूर्ण बिस्वास और श्रद्धा रखतें है तो हनुमान जी सिर्फ श्री राम नाम के उच्चारण मात्र से प्रसन्न हो जातें हैं.
हनुमान चालीसा और अन्य हनुमान मन्त्र के जाप से भी वे अतिशीघ्र प्रसन्न हो जातें हैं.
Hanuman Puja Samagri
हनुमान पूजन सामग्री लिस्ट निचे दी जा रही है. इस लिस्ट के प्रकाशन में काफी सावधानी बरती गई है फिर भी मैं सभी हनुमान भक्तों से यह अपील करूँगा की आप कृपया किसी पण्डित जी से इस संबंद्ध में परामर्श ले लें.
हनुमान पूजन सामग्रीः
- सिंदूर
- लाल फुल
- लाल फुल की माला
- जनेऊ
- कलश
- चमेली का तेल
- लाल कपड़ा या लाल लंगोट
- गंगाजल
- कंकु
- जल कलश
- इत्र
- सरसों तेल
- घी
- धुप-अगरबती
- दीप
- कर्पुर
- तुलसी पत्र
- पंचामृत
- नारियल
- पिला फूल
- चन्दन
- लाल चन्दन
नैवेद्द के लिये सामग्री
- फल
- केला
- बेसन का लड्डू
- लाल पेड़ा
- मोतीचूर का लड्डू
- चना और गुड़
- पान
हनुमान पूजन सामग्री किसी भी पूजा सामग्री की दुकान में आसानी से मिल जाती है. इन हनुमान पूजन सामग्री लिस्ट में से आप अपनी क्षमता अनुसार सामग्री का क्रय करें. अगर कोई परेशानी हो तो आप सिर्फ हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और चना-गुड़ का भोग लगायें.
हनुमान जी की पूजा की विधि जानने के लिए आप निचे दिए गए पेज पर जा सकतें हैं.
Hanuman Puja Vidhi / हनुमान पूजा विधि
Hanuman Puja Samagri List PDF Download
हनुमान पूजन सामग्री पीडीऍफ़ डाउनलोड
हनुमान पूजन सामग्री लिस्ट को आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन को दबाकर पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकतें हैं.
हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.
Ram Raksha Stotra | श्री राम रक्षा स्तोत्र – एक अत्यंत शक्तिशाली स्तोत्र |
Hanuman Chalisa ke Totke : हनुमान चालीसा के चमत्कारी टोटके
Hanuman Havan हनुमान हवन !! सामग्री !! हवन विधि !! हनुमान हवन मन्त्र
Bajrangbali Ki Aarti | बजरंगबली की आरती
Hanuman Chalisa with Meaning | सम्पूर्ण हनुमान चालीसा अर्थ के साथ
Shri Hanuman Wikipedia Link.