Very Powerful Mantra of Lord Hanuman | शक्तिशाली हनुमान मन्त्र

Powerful Mantra of Lord Hanuman – आज के इस पोस्ट में हनुमान जी के एक शक्तिशाली मंत्र के बारे में जानकारी दी गयी है.

Hanuman ji Ka Mantra

हनुमान मन्त्र
हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र
 

हनुमान जी का मन्त्र

हनुमान जी के इस मंत्र से भक्त के समस्त भय का नाश होता है. यह हनुमान जी का बहुत ही शक्तिशाली सिद्ध मंत्र है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बहुत सारे मंत्र और श्लोक आपको इस वेबसाइट पर मिल जायेंगे. आप उन सभी मंत्रो और श्लोकों में अपनी सुविधानुसार और जरुरत के अनुसार मन्त्र और श्लोक का चुनाव कर उसका जाप कर सकतें हैं.
अगर आपको किसी भी मंत्र या श्लोक का जाप करने में कोई असुविधा हो रही हो तो आप सिर्फ जय हनुमान और जय श्रीराम का जाप कर सकतें हैं.
ऐसी मान्यता है की हनुमान जी जिन्हें लोग वीर बजरंगबली के नाम से भी पुकारतें है वो अमर देवता है और सूक्ष्म रूप में सदा विचरण करते रहतें हैं. वे शिव के रूद्र अवतार हैं. वे बहुत आसानी से प्रसन्न हो जातें हैं.
ऐसी मान्यता है की जहाँ-जहाँ श्रीराम के नाम का जाप होता है वहाँ-वहाँ वे अवस्य आते हैं.
हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्ति के लिए सबसे जरुरी है हनुमान जी पर परम श्रद्धा और विश्वास. हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए आपको अपना ह्रदय शुद्ध रखना होगा. अगर आप शुद्ध ह्रदय से हनुमान जी पर अखंड श्रद्धा और विश्वास बनाए रखतें हैं तो हनुमान जी आप पर अवस्य कृपा करेंगे और आपकी सभी समस्याओं और संकटो का समाधान करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है.

हनुमान अष्टाक्षर मंत्र

Hanuman Ashtakshar Mantra

आज मैं आप लोगों को हनुमान जी के मन्त्र में से हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र के बारे में बताने जा रहा हूँ. हनुमान अष्टाक्षर मंत्र के जाप से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्त पर अपने कृपा दृष्टि बनाये रखतें हैं. हनुमान अष्टाक्षर मंत्र के जाप से हनुमान जी भक्त के सभी भय का नाश करते हैं.
हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र इस प्रकार है…

” ॐ ह्रांं ह्रींं ह्रूूंं ह्रैैं ह्रौंं ह्रः ॐ | “

 ” om hraann hreenn hroooonn hraiain hraunn hrah om| “

हनुमान इमेज

 

हनुमान अष्टाक्षर मंत्र का जाप कैसे करें ?

  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र का जाप आप लोग कभी भी कर सकतें हैं.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र का जाप मंगलवार और सनिवार को करना अति शुभ होता है.
  • हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र का जाप आप लोग प्रातः काल और संध्या काल को कर सकतें हैं.
  • हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र का जाप करने से पूर्व अपने शरीर को शुद्ध कर लें.
  • हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र का जाप आप पूर्व दिशा की और मुख करके करें.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र का जाप आप किसी हनुमान जी के मंदिर में जा कर कर सकतें हैं. यह अति शुभ होता है.
  • हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र का जाप आप अपने घर के पूजा घर में कर सकतें हैं.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र का जाप आप हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति के सामने बैठकर कर सकतें हैं.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र के जाप के समय आप हनुमान जी पर ध्यान लगायें.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र का जाप करते समय आप हनुमान जी पर पूर्ण श्रद्धा और विश्वास बना कर रखें.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र का जाप आप 108 बार करें. यह अति फलदायक होता है.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र का जाप आप तुलसी या रुद्राक्ष माला पर कर सकतें हैं.
  • अगर माला उपलब्द्ध नहीं हो तो आप अंगुली पर गिनकर भी हनुमान अष्टाक्षर मंत्र का जाप कर सकतें हैं.
  • जो भक्त गण हनुमान जी पर अति श्रद्धा रखतें हैं वे इस मन्त्र को शिद्ध भी कर सकतें हैं.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र का जाप आप लोग नवरात्रि के समय रोजाना 108 बार करें तो यह अत्यंत फलदायक होता है.

संकटमोचन हनुमान अष्टक

हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र के जाप से क्या लाभ होता है ?

Benefits of chanting Hanuman Ashtakshar mantra?

  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र अत्यंत शिद्ध मंत्र है. इस मन्त्र का प्रभाव अति फलदायक होता है.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र के जाप से व्यक्ति के समस्त भय का नाश होता है.
  • हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र के जाप से व्यक्ति के अन्दर हीन भावना का नाश होकर आत्मविश्वास का संचार होता है.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र के जाप से साधक के समस्त शारीरिक रोगों का नाश होता है और व्यक्ति जल्दी रोगग्रस्त नहीं होता है.
  • हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र के जाप से समस्त नकारात्मक और काली शक्तियों का नाश होता है.
  • हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र के जाप से साधक के चारों ओर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र के जाप से व्यक्ति का जीवन शुखमय बनता है.
  • हनुमान अष्टाक्षर मंत्र के जाप से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होकर साधक के समस्त संकटों का निवारण करतें हैं.
  • हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र का जाप श्रद्धा और विश्वास के साथ शुद्ध ह्रदय से करने से हनुमान जी अपने भक्त को समस्त संकटों से बचातें हैं.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Ram Raksha Stotra | श्री राम रक्षा स्तोत्र – एक अत्यंत शक्तिशाली स्तोत्र

Hanuman Chalisa ke Totke : हनुमान चालीसा के चमत्कारी टोटके

Sampoorna Sunderkand Path सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ

Bajrangbali Ki Aarti | बजरंगबली की आरती

Hanuman Chalisa with Meaning | सम्पूर्ण हनुमान चालीसा अर्थ के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services